नहाते समय नहर में डूबे युवक, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Bulandshahr News
स्याना मांकड़ी नहर में युवक की तलाश करते ग्रामीण।

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांकडी स्थित नहर में अपने दोस्तों के साथ नहाते समय एक युवक डूब गया। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) व ग्रामीणों ने नहर में युवक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम माकड़ी निवासी 24 वर्षीय गजेंद्र अपने अन्य साथियों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। वहीं नहर में नहाते समय अचानक गजेंद्र गहरे पानी में समा गया। उसके साथ मौजूद साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

जिसके बाद घटना की जानकारी युवक के स्वजन व पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस व स्वजन मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर में युवक की तलाश शुरू कर दी है। युवक को नहर में डूबे हुए लगभग दो घंटे से अधिक का समय हो गया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं लग पाया है। वहीं अंधेरा होने पर रेस्क्यू आपरेशन में भी दिक्कतें आ रही है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– ट्राले और ट्रक की टक्कर में उड़े ट्रक के पडखच्चे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here