युवक की गला रेत कर नृशंस हत्या

Bulandshahr News
अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

  • अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ख्वाजपुर से असरकपुर मार्ग  (Asrakpur Marg) पर एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गला काट कर नृशंस तरीके से हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गमगीन माहौल में मृतक का गांव भंडोरिया में अंतिम संस्कार कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अफसरों ने मौका मुआयना कर पुलिस को हत्यारों को तलाश कर कानून के हवाले करने के कड़े निर्देश दिए। Bulandshahr News

ग्राम भंडोरिया निवासी आकाश पुत्र बलवंत सिंह जाटव उम्र लगभग 22 वर्ष औरंगाबाद में पवसरा रोड़ पर कोल्डड्रिंक कन्फैक्शनरी आदि की दुकान करता था। रोजाना की भांति सोमवार को भी वह लगभग आठ बजे दुकान बंद करके साइकिल से गांव के लिए रवाना हो गया। नौ बजे तक भी गांव नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। आकाश का शव ख्वाजपुर से असरकपुर मार्ग पर सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला तो क्षेत्र भर में हड़कंप मच गया।

मृतक की कमर पर चाकू का घाव और गर्दन कटी पाई गई। मृतक की साइकिल मौके पर पड़ी मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार,ए एस पी अनुकृति शर्मा एस पी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हत्यारों को तलाशने के कड़े निर्देश दिए। Aurangabad News

घटना की रिपोर्ट मृतक के बड़े भाई पिंटू ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लखाई। मामला दर्ज कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने मोर्चरी भेजा। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैली हुई है।

यह भी पढ़ें:– स्लाइट लोंगोवाल द्वारा ‘सार्वभौमिक मानव मूल्यों’ पर कार्यक्रम का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here