BSF: पाक की फिर नापाक हरकत, ड्रोन से फेंकी 55 करोड़ की हेरोइन

BSF
पाक की फिर नापाक हरकत, ड्रोन से फेंकी 55 करोड़ की हेरोइन

बीएसएफ जवान अलर्ट, पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान जारी | BSF

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज/लखजीत)। BSF: श्रीगंगानगर करणपुर बार्डर पर अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से 10.850 किलो हेरोइन के 4 पैकेट फेंके गए, ड्रोन की एक्टिविटी देखते ही बीएसएफ जवान अलर्ट हो गए और पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग भी की गई। बीएसएफ ने हेरोइन के 4 पैकेट जब्त कर लिए हैं। पाकिस्तानी ड्रोन से फेंकी गई हेराइन की कीमत लगभग 55 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पूरे क्षेत्र में बीएसएफ का सर्च अभियान जारी है।

घटना श्रीगंगानगर के करणपुर बार्डर क्षेत्र की है। बार्डर पर बीएसएफ जवानों को ड्रोन की एक्टिविटी का शक हुआ। इस पर बीएसएफ जवान अलर्ट हो गए और मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने ड्रोन की दिशा में लगातार फायर किया। इस दौरान उन्हें 10.850 किलो हेरोइन के 4 पैकेट मिले, जिसे उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया है। BSF

हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 55 करोड़ रुपए आंकी गई है। हेरोइन को जांच के लिए संबधित एजेंसी को सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी के लगातार नापाक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सजग व सतर्क जवान उनकी कोशिशों को निरंतर नाकाम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– दुष्कर्म और महिला अपराध की घटनाओं से प्रदेश कलंकित हो रहा है : सीपी जोशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here