वीएसपी की छात्रा ने उत्तीर्ण की इंग्लिश लेक्चररशिप परीक्षा

Kairana News
वीएसपी की छात्रा ने उत्तीर्ण की इंग्लिश लेक्चररशिप परीक्षा

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की छात्रा प्रियंका चौहान (Priyanka Chauhan) ने अंग्रेजी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी नेट-2023) की परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्रियंका लेक्चरशिप की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अर्ह हो चुकी है। उपरोक्त तथ्य की पुष्टि महाविद्यालय में अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. नीतू त्यागी ने की। उन्होंने बताया कि प्रियंका चौहान की कठिन मेहनत एवं आत्मविश्वास कक्षा में भी परिलक्षित होता था, जो उसके उत्तम करियर का संकेत था। Kairana News

वहीं, अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रीनू ने कहा कि प्रियंका विभाग की लगनशील छात्रा रही है। वह अपने विषय का गम्भीरता के साथ में निरंतर अध्ययन करती थी। प्रियंका ने अपनी उपलब्धि का श्रेय डॉ. नीतू त्यागी व डॉ. रीनू तथा अपने परिवार को दिया है। उन्होंने प्रेरणा के लिए उन्हे धन्यवाद भी प्रेषित किया है। प्रियंका शीघ्र ही किसी महाविद्यालय मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत होगी। प्रियंका क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा की निवासी है। दाम्पत्य जीवन में जिम्मेदारी के निर्वहन के बावजूद प्रियंका का चयन अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणाप्रद है। Kairana News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here