अज्ञात वाहन की टक्कर से गौवंश की मौत पर बजरंगियों का हंगामा

Rampur Maniharan
रामपुर मनिहारान अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गौवंश की मौत से हिन्दू संगठनों में उबाल है।

रामपुर मनिहारान (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी)। रामपुर मनिहारान (Rampur Maniharan) अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गौवंश की मौत से हिन्दू संगठनों में उबाल है। आक्रोशित राष्ट्रीय बजरंग कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा।पुलिस ने समझा बुझाकर हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए गौमाता का अंतिम संस्कार कराया। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री शिवकुमार सक्सेना को खबर मिली की गांव खटकाहेड़ी में हाइवे पर अज्ञात वाहन ने एक घुमंतू गोवंश को टक्कर मार दी।जिससे गौमाता की मौत हो गई। Rampur Maniharan

सूचना मिलते ही राष्ट्रीय बजरंग दल टीम तत्काल मौके पर पहुंची। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए अंतिम संस्कार को जेसीबी भेजने की गुहार लगाई। आरोप है कि ईओ ने मामला नगर पंचायत की सीमा से बाहर होने की बात कहकर जेसीबी भेजने से इंकार कर दिया। जिससे आक्रोशित होकर बजरंगियों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया।तब कही जाकर जेसीबी की मदद से मृत गौमाता का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने सड़क हादसे में तीन दिन के भीतर चार गौमाता की मौत पर नाराजगी जताई है।

उनका कहना है कि लावारिस अवस्था में घूम रहे मवेशियों की आए दिन वाहनों से टकराकर हो रही मौत का प्रशासन जिम्मेदार है। उन्होंने सड़को पर घूम रहे मवेशियों के सींग पर रेडियम टेप लगाई जाने व बेसहारा गौवंश को गोशालाओं में भिजवाए जाने की शासन प्रशासन से मांग की है। जिससे आए दिन हो रही घटनाओं पर अंकुश लग सके। इस दौरान संगठन के जिला मंत्री शिव कुमार सक्सेना, विभाग कार्यकारिणी सदस्य सोनू तोमर, अजय पंवार,नगर अध्यक्ष नितिन पँवार, नरेश प्रधान खटकाहेड़ी, चौधरी गोपाल,पप्पू चौधरी, सुरक्षित कुमार, दीपक तोमर,चौधरी आकाश प्रधान, दिनेश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। Rampur Maniharan

यह भी पढ़ें:– राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here