रोडवेज बस सेवा से जोड़ने की मांग

Tibby News
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश महासचिव डॉ. विजेन्द्र सिंह सिधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई

टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश महासचिव डॉ. विजेन्द्र सिंह सिधु की अध्यक्षता में कस्बे की दादा हरिराम महर्षि धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक में कस्बे की कई समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने कस्बे के मुख्य बाजार की निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य का पिछले आठ माह से बंद होने से हो रही परेशानी के बारे में जानकारी दी तथा इसके शीघ्र निर्माण का मुद्दा उठाया। कस्बे के एकमात्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (छात्र) के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में तब्दील होने से हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के समक्ष आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गई। Tibby News

कस्बे को रोडवेज बस सेवा से जोड़ने तथा यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रिक्त चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग रखी। प्रदेश महासचिव डॉ. विजेन्द्र सिधु ने समस्याओं के समाधान के प्रयास का आश्वासन दिया। प्रदेश महासचिव ने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने में सहयोग का आग्रह किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान भूप सिंह मेघवाल, मदन दुगेसर, रविन्द्र रिणवां, करण सहारण, पार्षद राममूर्ति खन्ना, भीमसेन पारीक, कुलदीप शर्मा, मनीष अरोड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। Tibby News

यह भी पढ़ें:– आर्मी ट्रक व कार में भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here