बाढ़ से गांव अरनेटू में दिखा तबाही का मंजर

Badshahpur News
बाढ़ से हुई तबाही को बयान करती तस्वीर।

पानी के तेज बहाव के आगे नहीं टिक पाया घग्गर नदी पर बना पुल

बादशाहपुर/घग्गा (सच कहूँ/मनोज गोयल)। हलका शुतराना के कस्बा बादशाहपुर अधीन आते गांव अरनेटू में हर जगह आई बाढ़ (Flood) से तबाही का मंजर देखा जा रहा है। गांव अरनेटू जो कि घग्गर नदी के किनारे बसा हुआ है। इस गांव को पंजाब का अंतिम गांव भी कहा जाता है। क्योंकि यह पंजाब-हरियाणा का सीमावर्त्ती गांव है। बाढ़ ने यहां भारी तबाही मचाई है। पानी के तेज बहाव ने बने पुलों को भी नष्ट कर दिया है, जिनका मलबा दूर-दूर तक खेतों में बिखरा नजर आ रहा है। गांव के सरपंच अवतार सिंह व सरपंच महेन्द्र सिंह जानकारी देते बताया कि इस पुल के नष्ट होने से इस गांव का पंजाब से संपर्क ही कट गया है। Badshahpur News

पानी के इस तेज बहाव में जहां ग्रामीणों के तूड़ी वाले कुप्प बह गए, वहीं 10-12 के करीब बेजुबान पशु भी पानी में बह गए। वहीं 20 के करीब मकान भी पानी से ढेÞरी हो गए और लगभग 100 के करीब ऐेसे घर हैं जो तेज बहाव में बुरी तरह नष्ट हो गए हैं। वहीं गांव में अब पीने वाले शुद्ध पानी की भी किल्लत हो गई है। जो ऊंचे स्थानों पर मोटरें हैं, वही सिर्फ बची हैं और पानी से हजारों एकड़ फसल भी तबाह हो गई है। उन्होंने बताया कि गांव में पानी आने से घरों में भी 5- 5 फुट तक पानी भर गया था। उन्होंने बताया कि इस गांव की कुल आबादी लगभग 4 हजार के करीब है, जिसमें किसानों की आबादी सिर्फ 400-500 ही है और बाकी सारी ही आबादी गरीब तबके की है, जोकि देहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरते हैं। Badshahpur News

उन्होंने बताया कि इन मजदूरों में अब इतनी भी हिम्मत नहीं बची है कि वह फिर से अपने घर बना सकें। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि महीने के करीब हो चले इस टूटे पुल के कारण लोगों को भारी परेशानी आ रही है। बाढ़ की चपेट में आए लोगों ने बताया कि हमारी यह आवाज प्रशासन तक पहुंचाई जाए, ताकि हमें हमारा बनता हक मिल सके। Ghagga News

हलका विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर से बात करते उन्होंने बताया कि जिसका जितना भी नुक्सान हुआ है। उसे बनता मुआवजा जरूर दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा टूटे पुल का काम ट्रॉलियों द्वारा मिट्टी डालकर रास्ते को शुरू करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस रास्ते को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– गंगनहर को पानी नहीं मिलने पर, किसान संगठनों की प्रशासन को चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here