चोरी के तार व स्टार्टर समेत दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Kairana News
पुलिस ने किसान की ट्यूबवेल से चोरी किये गए स्टार्टर व तार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने किसान की ट्यूबवेल से चोरी (Theft) किये गए स्टार्टर व तार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। बुधवार को एसपी शामली अभिषेक झा के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बधुपुरा में ट्यूबवेल से हुई तार व स्टार्टर की चोरी की घटना का अनावरण किया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। Kairana News

आरोपियों के कब्जे से ट्यूबवेल से चोरी किये गये तार व स्टार्टर आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता अकरम व इमरान निवासीगण ग्राम बधुपुरा बताया। विदित रहे कि सलीम निवासी ग्राम बधुपुरा ने अज्ञात के विरुद्ध उसकी ट्यूबवेल से तार व स्टार्टर आदि चोरी किये जाने का अभियोग पंजीकृत कराया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– 2 घंटे कार्य बहिष्कार, कल कलक्ट्रेट पर देंगे धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here