फुल ड्रैस रिहर्सल में दिखा ‘देशभक्ति’ का जज्बा

Patiala News
डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी एसएसपी वरुन शर्मा के साथ फुल ड्रैस रिहर्सल का जायजा लेते हुए। 

स्वतंत्रता दिवस: राजा भलिन्द्र सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में करवाए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर तैयारियां मुकम्मल: डीसी

  • डिप्टी कमिशनर ने जिलावासियों को समारोह में बढ़चढ़ कर भाग लेने की की अपील
  • सीएम भगवंत मान पटियाला में फहराएंगे तिरंगा | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। देश के आजादी दिवस के शुभ अवसर पर पटियाला के राजा भलिन्द्र सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स (पोलो ग्राऊंड) में करवाए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान राष्टÑीय झंडा फहराने की रसम अदा करेंगे। उपरोक्त जानकारी पटियाला के डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी ने रविवार को यहां एसएसपी वरुन शर्मा के साथ इस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल का जायजा लेने उपरांत दी। Patiala News

उन्होंने बताया कि सीएम भगवंत मान 15 अगस्त के समारोह मौके राष्ट्रीय झंडा फहराने उपरांत परेड का निरीक्षण करेंगे और पंजाबियों के नाम अपना संदेश देंगे और इस उपरांत शानदार मार्च पास्ट से सलामी भी लेंगे। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस परेड में आईटीबीपी की एक टुकड़ी, पंजाब पुलिस रिकरूटमैंट ट्रेनिंग सैंटर की दो टुकड़ियां, पंजाब पुलिस महिला विंग की 5 टुकड़ियों सहित जिला पुलिस पटियाला की एक टुकड़ी, हिमाचल प्रदेश पुलिस और पंजाब होम गार्डज की एक-एक टुकड़ी हिस्सा लेगी। Patiala News

उन्होंने बताया कि चौथी पंजाब एनसीसी लड़कियां बटालियन, 5वीं पंजाब एनसीसी, थ्री पंजाब एयर विंग सहित रेडक्रॉस सेंट जोन एम्बूलैंस, भारत स्काऊटस व भारत गर्ल्स गाईड और पीएपी जालंधर का पाईप बैंड और ब्रास बैंड की दो टुकड़ियों के बैंड शामिल होंगे और परेड का नेतृत्व परेड कमांडर एसीपी लुधियाना जसरूप कौर बाठ और सहायक कमांडर डीएसपी सुलतानपुर बब्बनदीप सिंह लुबाना करेंगे। साक्षी साहनी ने कहा कि समारोह दौरान विभिन्न गतिविधियां भी करवाई जाएंगी, जिसमें सीएम की योगशाला, पीपीएस नाभा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा घुड़सवारों के करतब, खेडां वतन पंजाब दियां, पंजाबी यूनीवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा गतका व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।

इन स्कूलों कॉलेजों के बच्चे देंगे प्रस्तुतियां | Patiala News

उन्होंने बताया कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरकारी गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल पुरानी पुलिस लाईन, विक्टोरिया गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सरकारी गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल न्यू पावर हाऊस कॉलोनी, सरकारी स्कूल आॅफ ऐमीनैंस फीलखाना, सरकारी मल्टीपर्पज गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल माडल टाऊन, सरकारी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिविल लाईनज, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल त्रिपड़ी और सरकारी स्मार्ट स्कूल डकाला के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे व वानी इंटेग्रेटिड स्कूल फॉर हियरिंग इम्पेयर्ड, पटियाला स्कूल फार द् डैफ सैफदीपुर और पटियाला एसो. आॅफ डैफ की टीम द्वारा गुबारे छोड़े जाएंगे, जबकि सरकारी महेन्द्रा कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों व स्कूलों के विद्यार्थी भांंगड़ा पेश करेंगे व सरकारी कॉलेज लड़कियों सहित अन्य कॉलेजों की लड़कियां लोक नाच गिद्धे की पस्तुति देंगी।

डीसी ने बताया कि सीएम मान आजादी घुलाटियों को विशेष तौर पर सम्मानित करेंगे व विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा। इस मौके बाढ़ के चलते खराब हुुई फसलों की गिरदावरी के बाद मुआवजे के चैक प्रदान किए जाएंगे व राज्य स्तरीय प्रशंसा पत्र भी बांटे जाएंगे व सीएम मान पुलिस मैडल प्रदान करेंगे। इसके अलावा परेड कमांडर, परेड, स्कूली बच्चें, गिद्धा टीम, भंगड़ा टीम को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के आखिर में राष्टÑ गान होगा। Patiala News

यह भी पढ़ें:– गूगल श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी बनाया खूबसूरत डूडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here