गाँव वरियाम खेड़ा में डेरा श्रद्धालुओं ने 350 पौधे लगाकर दी धरती को सौगात

Abohar
Abohar गाँव वरियाम खेड़ा में डेरा श्रद्धालुओं ने 350 पौधे लगाकर दी धरती को सौगात

पौधारोपण की शुरुआत यूथ कांग्रेस नेता अमित भादू की

अबोहर (सुधीर अरोड़ा )। डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं द्वारा संत डा.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अवतार दिवस व 76वें आजादी के महोत्सव के उपलक्ष्य में पौधारोपण अभियान चलाया। ब्लॉक किक्कर खेड़ा के गांव वरियाम खेड़ा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों की ओर से गांव की श्मशान भूमि में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अभियान का शुभारंभ मुख्यतिथि के रूप में यूथ कांग्रेस बल्लुआना के प्रधान अमित भादू (मीतू ) द्वारा पहला पौधा लगाकर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य तौर पर कर्मठ कार्यकर्ता समाजसेवक जसवंत शर्मा,प्रेमी सेवक प्रेम इन्सां,प्रेम सोनी,सतपाल इन्सां, सुनील सोनी,रज्जत,कृष्ण, विक्की, ओम प्रकाश इन्सां ढींगांवाली,भूप खिच्ची ,किशोरीलाल व पूजा अरोड़ा ,रानी इन्सां,बिमला, कृष्णा ,निर्मला आदि सेवादार व गणमान्यजन मौजूद थे। सतपाल सोनी इन्सां ने बताया कि इस दौरान 350 पौधे लगाए गए।अमित भादू व जसवंत शर्मा जस्सी ने सभी को 76वें आजादी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डेरा श्रद्धालुओं के कार्य बहुत ही सराहनीय है। अपने गुरु के अवतार दिवस को धरती को हरा भरा बनाने के संकल्प से मनाते हुए पौधारोपण किया जा रहा है।पहले भी इनके द्वारा पौधे लगाए गए जो पूरे पेड़ बन छायादार नजर आ रहे।वह गांव में हर तरह के वैल्फेयर कार्य में साथ है। जब भी उनके साथ की जरूरत हो तो वह हर समय तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here