पुलिस लाइन में जिला स्तर पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Sonipat
Sonipat पुलिस लाइन में जिला स्तर पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

सोनीपत , सच कहूं (अजीत राम बंसल) पुलिस लाइन सोनीपत में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ध्वजारोहण किया व शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्कर भेंट कर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया ।

कृषि मंत्री ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी का दिन है हर गली हर मोहल्ले हर घर पर हर दफ्तर पर तिरंगा लगाया जा रहा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रखा हुआ है इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया था। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाए सही है ।मैं इस पावन अवसर पर आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात- अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं ।

उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई 1857 को हरियाणा के अंबाला में फूटी थी ,उसी सिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन आंदोलन खड़ा किया जिसके बलबूते पर हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदान ने देशभक्ति से हमारे युवा पीढ़ी प्रेरणा हासिल करें। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान में ऐसे ही वीरों के नाम पूरे देश के गांव के गौरव पथ पर अंकित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन सफल बनाने के लिए अत्यंत मिले लगाकर 50,000 से अधिक गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किया ।गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30000 मकान बनवाए गए जबकि 16000 मकान बनाए जा रहे हैं।

गरीबों का अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का सपना साकार करने के लिए चिराग योजना चलाई गई। सरकारी नौकरियों में गरीब परिवारों के उम्मीदवारों को 5 अतिरिक्त अंक दिए जा रहे हैं। ताकि उन्हें नौकरियां प्राप्त करने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की गई है। पशुपालन ग्रामीणों की आय का एक प्रमुख साधन है पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है ।इस अवसर पर शहीद परिवारों की वीरांगनाओं तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को विशेष तौर से सम्मानित किया गया। अनेक स्कूली छात्र -छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ।