पीएलबी संस्था द्वारा खेल-खेल में सीखो कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया

Khizrabad News
Khizrabad News: पीएलबी संस्था द्वारा खेल-खेल में सीखो कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: खंड प्रताप नगर के गांव मेघुवाला के सरकारी स्कूल में पीएलबी संस्था द्वारा खेल-खेल में सीखो कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमे कक्षा पांच से आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। Khizrabad News

पीएलबी संस्था द्वारा कराए गए कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता कर्म सिंह ने विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच देकर संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन का उद्देश्य तय कर उसे प्राप्त करने हेतू सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने बहुत से प्रसिद्ध वज्ञानिकों एवं शहीदों के उदाहरण देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तीन राउंड हुए जिसमें प्रथम राउंड विज्ञान एवं गणित विषय पर, दूसरा राउंड जर्नल नॉलेज पर एवं तीसरा राउंड पोक्सो एक्ट पर आधारित रहा। स्कूल इंचार्ज दया किशन शास्त्री, अध्यापक सुनील कुमार और रमनदीप कौर ने प्रतियोगिता में जज कि भूमिका निभाते हुए खुदीराम बोस सदन की टीम को प्रथम, सुखदेव सिंह सदन की टीम को द्वितीय,राम प्रसाद बिस्मिल सदन को तृतीय स्थान दिया। Khizrabad News

ग्राम मेघुवाला की हाल ही में 12वीं कक्षा पास करने वाली छात्राएं सना, मुस्कान, साबरीन, शगुफ्ता, मरजीना, माफिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही, उनके द्वारा क्विज में स्थान प्राप्त करने वाले टीम लीडर सानिब, इकरा,प्रीत को स्मृति चिन्ह और भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजीव हुसैन, अनमोल दीप सिंह, अब्दुल आहाद, दीपक बंसल, यामीन आदि मौजूद रहे। Khizrabad News

यह भी पढ़ें:– Roadways: बाइपास की जगह रोडवेज डिपो में स्थानांतरित किया जाए बस स्टैंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here