मृतक युवक की माँ का दिनभर इंतजार करती रही कोतवाली पुलिस

Kairana News
सांकेतिक फोटो

विगत 30 अप्रैल 2024 को ऊंचागांव के डुढार मार्ग पर मिला शव सहारनपुर के मजदूर सोमदत्त सैनी का निकला | Kairana News

  • युवक की माँ करेशनी देवी ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से अपने बेटे के रूप में की मृतक की शिनाख्त

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: छह दिन पूर्व ऊंचागांव के डुढार मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल पर पड़े मिले युवक के शव की शिनाख्त सहारनपुर के मजदूर सोमदत्त सैनी के रूप में हुई है। युवक की माँ ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से मृतक की पहचान अपने बेटे के रूप में की है। मृतक युवक की माँ ने सोमवार को कोतवाली पहुंचने की बात कही थी, लेकिन शाम तक वह कैराना नही पहुंची। Kairana News

विगत 30 अप्रैल 2024 को प्रातः करीब साढ़े छह बजे ग्रामीणों को ऊंचागांव के डुढार मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल पर एक 45 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के 72 घंटे बाद तक शिनाख्त न होने पर पुलिस ने मृतक युवक के शव का लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस ने शिनाख्त हेतु मृतक युवक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रखे थे। बताया गया है कि रविवार को सहारनपुर निवासी करेशनी देवी ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से मृतक की शिनाख्त अपने बेटे सोमदत्त सैनी के रूप में की है। Kairana News

करेशनी देवी ने पुलिस को फोन पर बताया कि उसका बेटा सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी के लिए ऊंचागांव गया था। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देखकर उसे जानकारी हुई कि उसके बेटे की मौत हो गई है। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि ऊंचागांव में मिले शव की शिनाख्त सहारनपुर के सोमदत्त सैनी के रूप में हुई है। मृतक की माँ ने सोमवार को कोतवाली आने की बात कही थी, लेकिन शाम तक वह कैराना नही पहुंची। मृतक युवक की माँ के आने के बाद ही मामले में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– घंटों बिजली सप्लाई न होने से आक्रोशित कॉलोनीवासियों ने किया एईएन का घेराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here