Opium Cultivation: हिमाचल में अफीम की खेती का पर्दाफाश!

Opium Cultivation

Opium Cultivation: 13 खेतों में मिले 17 हजार 106 पौधे

मंडी (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Vigilance and Anti Corruption Bureau) की टीम ने मंडी जनपद के दुर्गम इलाके में अफीम के जंगल का पर्दाफाश किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर दबिश में विजिलेंस की टीम ने अफीम के 17,106 पौधे बरामद किए। परढंग के दुर्गम क्षेत्र चौहार थाटी के गढगांव में अवैध तरीके से अफीम की खेती की जा रही थी। वन विभाग की भूमि में तकरीबन 13 खेतों में अफीम के पौधे उगाए गए थे। लिहाजा, सीधे तौर पर किसी के खिलाफ मुकदमा नहीं हुआ है। जानकार बताते हैं कि 17 हजार पौधों से बड़ी मात्रा में अफीम की पैदावार करने की तैयारी थी, जिसकी कीमत बाजार में करोड़ों रुपए हो सकती थी।

”छिड़ सकता है तीसरा विश्व युद्ध”