Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर आया बड़ा अपडेट

New Delhi
New Delhi: सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति से जुड़े केस में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को आज भी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 मई को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ नहीं किया है कि अंतरिम जमानत पर फैसला कब आएगा। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने मामले में सुनवाई के दौरान ईडी से साथ ही कई सवाल किए। जजों ने ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले और बाद की केस फाइलों को पेश करने को भी कहा। New Delhi

चुनाव से पहले फंडिंग से जुड़े आरोप लगाना भाजपा का राजनीतिक षड़यंत्र: आप

उधर, आम आदमी पार्टी (आप) ने उपराज्यपाल की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जाँच की सिफारिश पर कहा कि हर चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर घिसे-पिटे आरोप लगाना भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक षड़यंत्र है। आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हर चुनाव से पहले केजरीवाल पर इसी प्रकार के घिसे-पिटे आरोप लगाना भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक षड़यंत्र है। भाजपा ने 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यही आरोप लगाए थे। New Delhi

गृह मंत्री अमित शाह ने उस पर जांच भी कराई थी पर कुछ नहीं निकला था। भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना चुनाव के बीच सुर्खियां बटोरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। यह उपराज्यपाल के संवैधानिक पद का पूरी तरह दुरुपयोग है। इसी मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग वाली जनहित याचिका दो साल पहले हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की खंडपीठ ने जगदीश शर्मा द्वारा दायर याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह पूरी तरह से तुच्छ है।

उन्होंने कहा कि सक्सेना भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। भाजपा के इशारे पर उपराज्यपाल लगातार केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होने वाले हैं। इससे ठीक पहले जनता के बीच अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की छवि खराब करने के लिए बड़ी साजिश रची है। आप नेता ने कहा कि भाजपा के इशारे पर उपराज्यपाल द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश करने का षड़यंत्र रचा गया है, ताकि अरविंद केजरीवाल की छवि को जनता के बीच खराब की जा सके। New Delhi

यह भी पढ़ें:– Roadways: बाइपास की जगह रोडवेज डिपो में स्थानांतरित किया जाए बस स्टैंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here