खरखौदा में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक बड़ौली ने किया ध्वजरोहण

Kharkhoda News
77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जागृति स्थल में उपमण्डल स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के उपलक्ष्य में जागृति स्थल में उपमण्डल स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक एवं मोहनलाल बड़ौली ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने जागृति स्थल पर शहीदों को श्रद्घांजलि देते हुए वीर शहीदों की शहादत को नमन किया। Kharkhoda News

विधायक ने कहा कि आज देश की 76वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण करते हुए वे गर्व एवं हर्ष का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश की सीमाओं पर मुश्किल हालातों के बीच मुस्तैदी से तैनात वीर जवानों को भी स्वतंत्रता दिवस की विशेष तौर पर बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है। हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है। हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है। पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है।

विधायक ने कहा कि इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सबकुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासी पिछले दो साल से हम सब ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहे थे। इस महोत्सव के समापन पर के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान शुरू किया है। 9 अगस्त को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर शुरू किए गए, इस अभियान में देश के हर नागरिक को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। आज पूरा देश इस अभियान के तहत देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। Kharkhoda News

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृतव में हरियाणा सरकार ने सैनिक व अर्ध-सैनिकों के कल्याण के लिए ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया। इसके साथ ही युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। आईईडीब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अब तक शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि आज देश में चलाए गए मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गांव में शिलाफलकों(गौरव पट्टï) का निर्माण किया जा रहा है, जिसपर वीरों के नाम अंकित किए जा रहे हैं। इस मौके पर सरकार में चेयरमैन पवन, चेयरपर्सन मोनिका दहिया, एसडीएम डॉ० अनमोल, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, , प्रीतम खोखर, , ब्लॉक समिति के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया, राजबीर दहिया, अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

वीरांगनाओं व शहीदों के आश्रितों को किया गया सम्मानित | Kharkhoda News

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि विधायक मोहनलाल बड़ौली ने युद्ध वीरांगनाओं और शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया। जिनमें गांव छिनौली से राजबीर, गांव खाण्डा से कुन्दन लाल के परिवार के लोगों, गांव खाण्डा से चान्द कौर, गांव सिसाना से नान्हटी देवी, गांव रोहणा से हरदेई व सरोज, गांव थाना खुर्द से सुखदेई, गांव गोरड से हरदेई, राजेन्द्र कुमार, गांव रोहणा से राम निवास व ओमप्रकाश, गांव थाना खुर्द से सुंदर लाल, गांव रिढाऊ से भतेरी देवी, गांव थाना से गीता, गांव रोहणा से सुशीला व मीना, गांव पिपली से फुलवती, गांव मटिण्डू से अशोक दहिया, गांव थाना कलां से संतोष व सुरेश बाला तथा गांव मण्डौरा से कप्तान शामिल थे। इसके अलावा मुख्यातिथि ने गांव मटिण्डू निवासी पर्वतारोही स्व0 नितीश दहिया के पिता राजबीर दहिया को भी सम्मानित किया।

सांस्कृति कार्यक्रमों की टीमें

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खरखौदा की टीम ने डंबल तथा स्टैडिंग मास पीटी, राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सिसाना की लड़कियों ने हरियाणवी नृत्य, प्रताप स्कूल खरखौदा की सांस्कृति टीम ने देशभक्ति हरियाणवी नृत्य, कल्पना चावला विद्यापीठ खरखौदा की टीम ने पगडी संभाल जट्टा पर देशभक्ति नृत्य, शंभूदयाल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खाण्डी की टीम ने हरियाणा नृत्य, एमडी शिक्षा सदन पिपली की टीम ने हर घर तिरंगा लहराएंगे पर देशभक्ति नृत्य तथा राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खरखौदा की टीम ने स्वर्ण जयंती हरियाणे की गाने पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।

कल्पना चावला विद्यापीठ खरखौदा की टीम ने मिक्स सोंग, बिरला एकेडमी खरखौदा की टीम ने देशभक्ति नृत्य, राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सिसाना की टीम ने हरियाणवी नृत्य तथा प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा यशिका ने पर्वतारोही स्व0 नितीश दहिया के जीवन पर अपनी प्रस्तुति दी।

प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी व कर्मचारी | Kharkhoda News

विधायक ने उत्कृष्ठï कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मनित किया। कृषि विभाग से सुपरवाईजर मंजूबाला, राजकीय आटीआई फरमाणा से प्रशिक्षक दीपक राणा व नरेन्द्र, स्वास्थ्य विभाग से एमपीएचडब्ल्यू अवर्नी तीर्थ, ड्राईवर सुभाष, पीडब्ल्यूडी विभाग से वर्क सुपरवाईजर सतीश कुमार, पटवारी दीपक व संदीप धनखड़, शिक्षा विभाग से बीआरसी खरखौदा नवीन कुमार, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रोहट से आईओएलएम विरेन्द्र दहिया व राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खाण्डा से संस्कृत अध्यापक ललित, कन्या कॉलेज खरखौदा से माली रणबीर व खेलों इंडिया

यूनिवर्सिटी गेम में स्वर्ण पदक विजेता यशिका, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाईजर सुदेश, स्वीपर सुनीता, बीडीपीओ कार्यालय से एसईपीओ जोगिन्द्र व एबीपीओ सीमा मलिक, थाना खरखौदा से एएसआई रेखा, एएसआई वीरपाल, हेड कांस्टेबल संदीप व सिपाही श्यामबीर, मार्केट कमेटी से डीईओ विद्यानंद व सेवादार मनीष, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से निरीक्षक प्रवेश, नगरपालिका खरखौदा से पालिका अभियंता अनील कुमार व सफाई कर्मचारी सतीश, बिजली विभाग से लाईनमैन राजपाल व अनिल, वन विभाग से माली पद पर कार्यरत प्रवीण, सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:– क्या है विटामिन पी, जानें Vitamin P हमारे शरीर के लिए इतना जरूरी क्यों है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here