चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

Bhiwani News
छापेमारी के दौरान जांच करते टीम के अधिकारी।

अनियमितताओं पाए जाने की मिली थी शिकायत, जांचा रिकार्ड

  • सीएम फ्लाइंग टीम ने रजिस्ट्रेशन काउंटर का रिकॉर्ड कब्जे में लिया: डिप्टी सीएमओ | Bhiwani News

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार को सीएम फ्लाईग द्वारा भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल (Ch. Bansilal Hospital) के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मिल रही अनियमितताओं की शिकायत पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने रिकॉर्ड को जांचा तथा खामियों के चलते रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर जांच के लिए कब्जा में ले लिया। भिवानी के डिप्टी सीएमओ कृष्ण कुमार ने बताया कि ओपीडी में रजिस्टे्रशन काउंटर पर अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। Bhiwani News

जिस पर स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाईंग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है तथा रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर जांचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ओपीडी की पर्ची की फीस 5 रुपये होती है, जोकि एक साल के लिए वैलिड होती है, लेकिन कुछ माह बाद मरीज दोबारा आता है तो उससे दोबारा फीस ली जाती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कैश का मिलान किया जा रहा है और कब से ये घोटाला चल रहा है, यह जांच का विषय हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Recruitment : हाउसिंग बोर्ड में भर्ती के लिए अब 21 तक करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here