अबोहर में अकाउंटेंट से लूटपाट

Abohar News
घर लौटते समय दिनदिहाड़े 10 हजार रूपए व मोबाइल छीना, एक लुटेरा काबू, दो फरार

घर लौटते समय दिनदिहाड़े 10 हजार रूपए व मोबाइल छीना, एक लुटेरा काबू, दो फरार

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर के थाना सिटी टू पुलिस ने पैट्रोल पंप पर बतौर अकाउंटेंट कार्य करने वाले युवक से 10 हजार रूपए व मोबाइल फोन लूटने वाले तीन लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनमें से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसचो चंद्रशेखर ने बताया कि शिव शाक्य नगर निवासी विशाल पुत्र राधेश्याम ने मामला दर्ज करवाया कि वह गांव जंडवाला व कल्लरखेडा में पैट्रोल पंप पर बतौर अकाउंटेंट लगा है। Abohar News

20 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे वह अपने मोटरसाइकिल पर कंधवाला रोड से अपने घर जा रहा था तो कच्चे रास्ते पर आकाश बाडिया पुत्र संसार वासी दुर्गा नगरी गली नं 6-7, गोबिंद पुत्र राजेश कुमार वासी चंडीगढ़ मोहल्ला ने उसे जबरन रोककर उसकी जेब से 10 हजार रूपए की नकदी व वीवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया। दोनों झपटमारों को गौरव पुत्र सतीश वासी चंडीगढ मोहल्ला अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर भगा ले गया। पुलिस ने गौरव के बयानों पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गौरव को वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– बाइक चोर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here