पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में होस्टलों के निर्माण के लिए 48.91 करोड़ रूपये जारी

Punjab News
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रीमंडल द्वारा कई अह्म फैसलों पर लगी मोहर

यूनिवर्सिटी के संपूर्ण विकास के लिए पंजाब सरकार प्रतिबद्ध: सीएम मान

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में लडकों और लड़कियों के होस्टलों के निर्माण के लिए 48.91 करोड़ रुपए जारी किए। सीएम मान ने कहा कि लड़कों के होस्टल के लिए 25.91 करोड़ रुपए, जबकि लड़कियों के होस्टल के लिए 23 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन होस्टलों का निर्माण होने से विद्यार्थियों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी, क्योंकि यूनिवर्सिटी में पढ़ने

वाले विद्यार्थियों को होस्टल की कमी के कारण अपने लिए पेइंग गैस्ट या रहने के लिए कोई अन्य जगह ढूँढने की चिंता सताती रहती है। सीएम मान ने कहा कि विद्यार्थियों की जरुरतों को मद्देनजर रखते हुए इन होस्टलों का निर्माण आधुनिक तरीके से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन होस्टलों के बनने से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर और अधिक ध्यान दे सकेंगे और उनको कैंपस में ही आवास की सुविधा मिलने से कहीं और जाना नहीं पड़ेगा। Bhagwant Mann

सीएम ने बताया कि उन्होंने बीती 25 जुलाई को खुद पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस का दौरा करके यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों और विद्यार्थियों को दरपेश मुश्किलों के बारे में पूछा था, जिस दौरान लड़के और लड़कियों के लिए होस्टल बनाने की अपील की गई थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने उस मौके पर ही होस्टल के निर्माण की मंजूरी देते हुए इसका काम जल्द शुरु करने का वायदा किया था, जिसके लिए आज राशि जारी कर दी गई है। Bhagwant Mann

उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इन होस्टलों का निर्माण मुकम्मल होने के बाद यह होस्टल विद्यार्थियों को अपने अकादमिक वर्षों के दौरान घर जैसी रहने की सुविधा प्रदान करेंगे। विद्यार्थियों का अपने होस्टल वाले कमरों के साथ खास भावुक सांझ होती है। यह होस्टल केवल चार दीवारों वाले कमरे ही नहीं होंगे, बल्कि यह शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनुकूल माहौल भी मुहैया करेंगे।

पंजाब यूनिवर्सिटी को राज्य की गौरवमई विरासत का हिस्सा बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गौरवमई संस्था ने अह्म हस्तियां पैदा की हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी के समूचे विकास के लिए पंजाब सरकार प्रतिबद्ध है, क्योंकि राज्य के 175 कॉलेज इस यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में शिक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है, चाहे वह स्कूल और कॉलेज स्तर की शिक्षा हो या यूनिवर्सिटी स्तर की शिक्षा हो। Bhagwant Mann

यह भी पढ़ें:– बच्चियां स्वस्थ होंगी तो परिवार व समाज बनेगा मजबूत : ज्योति शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here