निरंतर अभ्यास से ही निखरती है खिलाडी की प्रतिभा: अजय प्रमुख 

Ghaziabad News
आवाहन : देश के युवा नशे आदि बुराइयों से दूर रहकर, प्रतियोगिताओं में हिस्सा जरूर लें 

आवाहन : देश के युवा नशे आदि बुराइयों से दूर रहकर, प्रतियोगिताओं में हिस्सा जरूर लें

  • विश्व शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करने वाले गाजियाबाद के गांव भोजपुर निवासी गौरव चौधरी का राष्ट्रीय जाट महासभा भारत ने किया स्वागत, दी बधाई। Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। गाजियाबाद अंतर्गत भोजपुर ब्लॉक के गांव खंजरपुर (Khanjarpur) निवासी गौरव चौधरी ने अजहरवाइजान में आयोजित विश्व शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। गाजियाबाद के राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रमुख ने जिला अध्यक्ष आनंद चौधरी, प्रदेश महासचिव सोनवीर चौधरी, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष रणवीर चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मधु चौधरी और मीनाक्षी चौधरी के साथ ब्रांज मेडल विजेता शूटिंग खिलाडी गौरव चौधरी का बुके देकर स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रमुख ने देश का मान बढ़ाने वाले गौरव चौधरी को शुकमनाएँ देते हुए, युवाओं से आवाहन किया कि वह नशों आदि बुराइयों से दूर रहे। और अपने हुनर पर निरंतर अभ्यास करे। युवा अपनी  काबलियत को निखारकर विश्व स्तर  पर प्रदर्शित कर, देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा की हमारे देश के युवाओं में अदभुत प्रतिभाएं छिपी है। कहा कि युवा पीढ़ी हार जीत का भय  त्याग कर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए, खेल प्रतियोगिता में हिस्सा जरूर लें। कहा कि खिलाड़ियों को कभी हिम्मत नहीं हरनी चाहिए। बुलंद हौसलों के साथ निरंतर अभ्यास करने से ही आपका  हुनर (प्रतिभा) विश्व स्तर पर प्रदर्शित होगा। और तभी आप देश,प्रदेश ,जिले,क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन कर सकोगे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– तहसील के बाबू पर घूसखोरी का आरोप, मंडलायुक्त से शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here