तहसील के बाबू पर घूसखोरी का आरोप, मंडलायुक्त से शिकायत

Kairana News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कस्बा शामली (Shamli) के मोहल्ला बरखण्डी बूढ़ा बाबू निवासी एक व्यक्ति ने तहसील मुख्यालय पर तैनात एक बाबू पर जमानती के कागजात सत्यापन कराने की एवज में दो हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त सहारनपुर को शिकायती-पत्र दिया है। शामली कस्बे के मोहल्ला बरखण्डी बूढा बाबू निवासी प्रमोद पुत्र रणबीरा ने विगत शनिवार को कोतवाली प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे मंडलायुक्त सहारनपुर को एक शिकायती-पत्र दिया है। Kairana News

बताया कि उसके पुत्र की जमानत उच्च न्यायालय से स्वीकृत हो चुकी है, जिसके चलते स्थानीय पॉक्सो कोर्ट में जमानती दाखिल कर दिए गए है। आरोप है कि तहसील मुख्यालय पर तैनात एक बाबू ने जमानती के कागजात सत्यापन कराने की एवज में उससे दो हजार रुपये सुविधा शुल्क ले लिया। बाद में जमानती की वेल्युवेशन कम होने की बात कह दी। आरोप है कि उक्त बाबू उससे लिए गए दो हजार रुपये वापिस नही दे रहा है। पीड़ित ने प्रार्थना-पत्र में आरोपी बाबू के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने तथा उसके दो हजार रुपये वापिस दिलाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बिजरौल में डीसीएम ने कुचला मासूम, मौके पर मौत