Blood Donation: विदेशों में भी Saint MSG की मुहिम मचा रही धमाल

Blood Donation
124 यूनिट रक्तदान कर साध-संगत ने किया कमाल

दुबई (सच कहूँ न्यूज)। दुबई में यूएई की साध-संगत ने ब्लड डोनेशन कैंप में जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए 124 यूनिट रक्तदान करके इसांनियत की मिसाल पेश की है। मानवता भलाई के कार्यों में निरंतर अग्रणी रहकर विदेशों में भी साध-संगत इंसानियत की अलख जगाए हुए हैं। रक्तदान करने के दौरान यूएई की साध-संगत में उत्साह देखते ही बन रहा था। साध-संगत रक्तदान करने के दौरान अपनी बारी का इंतजार करते देखी गई। Blood Donation

124 यूनिट रक्तदान कर साध-संगत ने किया कमाल | Blood Donation

ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदाता इतने हो गए थे कि उन्हें लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। सभी जल्दी से जल्दी ब्लड डोनेट करने के इंतजार में रहे। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा के अनुसार निरंतर मानवता भलाई के कार्यों में लगे हुए हैं। फिर वो चाहे अपना देश हो या फिर विदेश ही क्यों ना हो। मानवता भलाई के कार्यों के तहत डेरा सच्चा सौदा द्वारा 159 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं जिनमें साध-संगत बढ़चढ़कर भाग लेती है। Blood Donation

यह भी पढ़ें:– Body Donation: पार्थिव शरीर दान कर मरकर भी अमर हो गई मनजीत