ब्लाक निहाल सिंह वाला की साध-संगत ने मनाई पावन अवतार माह की खुशी

Moga News
ब्लाक निहाल सिंह वाला की साध-संगत ने मनाई पावन अवतार माह की खुशी

निहाल सिंह वाला (सच कहूँ/गुरमेल गोगी )। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लाक निहाल सिंह वाला की ब्लाक स्तरीय स्पैशल नामचर्चा गांंव सैदोके में डेरा श्रद्धालु प्रीतम सिंह इन्सां के घर धूमधाम से आयोजित की गई। सेवादारों द्वारा नामचर्चा पंडाल को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लाक प्रेमी सेवक बलजिन्द्र सिंह इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। कविराजों ने शब्दवाणी की, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया। Moga News

नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। सेवादारों ने सभी प्रबंध किए हुए थे। नामचर्चा की समाप्ति दौरान समूह साध-संगत को बूंदी का प्रशाद बांटा गया। इस मौके एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व व मानवता भलाई केन्द्र, बुर्ज राजगढ़, सलाबतपुरा से जोरा सिंह, सुखदेव सिंह पक्खों, अजीत सिंह, 85 मैबर राकेश कुमार इन्सां, 85 मैबर बहन अनीता इन्सां, 85 मैबर बहन निशा इन्सां, मास्टर मेहर सिंह दीवाने, 15 मैंबर दर्शन सिंह नंगल, 15 मैंबर चमकौर सिंह, 15 मैंबर रमनदीप सिंह, 15 मैंबर दर्शन सिंह रामा, 15 मैंबर बेअंत सिंह, गुरचरन सिंह, ,प्रीतम सिंह, ,जीवन दीप रिंकू, जगदीश राय, प्रेमी सेवक अंमृतपाल सिंह, गांवों के प्रेमी सेवक, 15 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के मैंबर, विभिन्न समितियों के सेवादार व बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद थी। Moga News

यह भी पढ़ें:– Blood Donation: डेरा श्रद्धालु ने जरूरतमंद मरीज के लिए किया रक्तदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here