32 वर्षीय कोमल इन्सां बनी शरीर दानी

Body Donation
कोमल इन्सां बनी शरीर दानी

रतिया (तरसेम सैनी/शामवीर)। रतनगढ़ ब्लॉक के गांव खाई निवासी 32 वर्षीय कोमल इन्सां पत्नी बेअंत इन्सां का बीती रात्रि निधन हो गया। निधन के बाद उसके परिवार की इच्छा अनुसार उनकी देह को मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया। गांव खाई निवासी कोमल इन्सां का बीती रात्रि निधन हो गया था। रविवार को उनकी देह को मेडिकल रिसर्च के लिए जीएस मेडीकल कॉलेज पिलखुवा हापुड़ युपी भेजा गया। Body Donation

डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक समान के तहत उसकी बहनों व ननदों ने कोमल की अर्थी को को कंधा दिया। इस दौरान गांव जब तक सूरज चांद रहेगा कोमल इन्सां तेरा नाम रहेगा के नारों से गुंजा। इस मौके पर उत्तम इन्सां, बग्गा इन्सां, हरदीप, जगजीवन, देवराज, आशा, बघेल, हरदेव, बलवीर, गुलाब, लाला पलविंद्र, पप्पू, डॉ ओमप्रकाश, रामपाल, राजपाल, रमेश कुमार, सुनील कुमार, सूरज, काकू, परमजीत, प्रेम, रवि सहित रतिया ब्लॉक, रतनगढ़, हड़ौली के श्रद्धालु उपस्थित थे। Body Donation

यह भी पढ़ें:– भारत में 2080 तक भूजल को तरस जाएंगे लोग!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here