पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत, कार में मिला शव

Bathinda News
बठिंडा के मॉडल टाउन फेज-1 में एक पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई।

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। बठिंडा के मॉडल टाउन फेज-1 में एक पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस इंस्पेक्टर की लाश उसकी कार से मिली। यह हादसा है या खुदकुशी पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मृतक पुलिस इंस्पेक्टर की पहचान रणधीर सिंह भुल्लर के तौर पर हुई है जो मौजूदा समय में जगराओं में तैनात थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। Bathinda News

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि 3 बजे के करीब मॉडल टाउन फेज-1 के पास एक कोठी के बाहर खड़ी कार में एक पुलिस इंस्पेक्टर की लाश पड़ी है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि पुलिस इंस्पेक्टर को गोली लगी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। Bathinda News

एसपी सिटी नरेंद्र सिंह का कहना था कि जैसे ही उनको सूचना मिली वह मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर सिंह की गोली लगने से मौत हुई है। यह हादसा है या खुदकुशी। इस मामले में अभी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया इंस्पेक्टर बठिंडा के फेस वन मॉडल टाउन में रहते थे। मौत के पीछे क्या कारण रहे इसकी गहनता से जांच की जा रही है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नौनिहालों ने धरा कान्हा रूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here