ढाबा संचालक को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। मलोट रोड स्थित मित्तरां दा ढाबा के संचालक को बीती रात एक अज्ञात पिकअप (Pickup) ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। Abohar News

इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक गोपाल छाबड़ा पुत्र हरदयाल छाबड़ा आयु करीब 70 साल के बेटे अभिषेक ने बताया कि उसका पिता रोज की भांति उनके मलोट रोड ढाबे पर मौजूद था। रात्रि करीब 9 बजे जब उसका पिता ढाबे के बाहर खड़ा था तो अज्ञात पिकअप चालक ने उनमें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। उन्होंने तुरंत पिता को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर थाना सदर पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पजिरनों के बयानों पर कार्रवाई शुरु कर दी है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Housing Board: दूसरे दिन 64.50 फीसदी ने दी आरएचबी की परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here