बाईक मालिक ने घर जाकर दबोचा बाईक चोर, पुलिस को सौंपा

Abohar News
अबोहर। पकड़े चोर को ले जाती हुई पुलिस और हंगामा करते हुए लोग।

परिजनों ने छुड़वाने का किया प्रयास, जमकर हुआ हंगामा | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गत दिनों कंधवाला रोड से बाईक चुराने वाले युवक (Thief) को आज बाइक के मालिक ने उसके गांव से काबू कर शहर लाया तो इसी बात से रोषित उसके परिजन भी शहर पहुंच गए और उसे बेकसूर बताते हुए पुलिस कर्मचारियों के चंगुल से छुड़वाने का प्रयास किया। इस दौरान बाईक मालिक युवक की मां ने जब इस बात पर आपत्ति जताई को बाईक चुराने वाले युवक की मां व अन्य लोगों ने उसे पीटकर घायल कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार कंधवाला रोड निवासी हैप्पी कुमार का बाईक जन्माष्टमी वाले दिन अस्पताल के बाहर से चोरी हो गया। जब उसने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोर की वीडियो अपने दोस्तों व अन्य संपर्क में वायरल की तो पता चला कि उसका बाईक सीडफार्म के रहने वाले एक युवक ने चुराया है। इसी के आधार पर हैप्पी अपने कुछ दोस्तों संग जब सीडफार्म में बाइक लेने पहुंचा तो देखा कि उसका बाईक का काफी समान हटाया जा चुका था जिस पर वह अपना बाईक उठा लाया और उसका बाईक चुराने वाले युवक को भी अपने साथ लाकर इसकी सूचना पीसीआर पुलिस कर्मचारियों को दी। Abohar News

यहां अचंभित करने वाले बात यह सामने आई कि जैसे ही पुलिस कर्मचारी वहां पहुचेंं तो उन्होंने चोर से पूछा कि उक्त लोगों ने उससे किसी प्रकार की मारपीट तो नहीं की, यह देख बाईक मालिक हैप्पी का पूरा परिवार और मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इधर कुछ समय बाद ही उक्त युवक की मां मोहल्ले की कुछ महिलाआें को ई रिकशा पर लेकर मौके पर पहुंची और बेटे को बेकसूर बताते हुए गाली गलोच किया और पीसीआर कर्मचारियों के पास मौजूद अपने बेटे को खींच लिया। यह देख जब हैप्पी की मां व अन्य लोगों ने विरोध जताया कि उक्त चोर की मां ने हैप्पी की मां पर हमला बोल उसे घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया। यह मामला इतना बढ़ गया कि थाना नंबर-1 की पुलिस के अधिकारी मौके पर आए और युवक को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गए। Abohar News

यह भी पढ़ें:– राजस्थान में हर दिन मजबूत हो रही जेजेपी, एक और पूर्व विधायक पार्टी से जुड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here