Rajouri: मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी सहित 4 शहीद, दो आतंकी भी ढेर

Rajouri-Poonch border sachkahoon
Rajouri: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को हुई सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक और आतंकवादी को मारा गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा, ‘राजौरी जिले के नरलाह इलाके में जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मार गिराया गया। दिन निकलते ही आज आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी फिर शुरू हुई , जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को भी मार गिराया।

मंगलवार को शुरू हुई मुठभेड़ में भी एक आतंकवादी मारा गया जबकि सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। मुठभेड़ में एक विशेष पुलिस अधिकारी सहित तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। एक आर्मी डॉग (मादा लैब्राडोर) ने भी अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें:– Welfare Works: ये शख्स रेलवे सुरक्षा के साथ-साथ इंसानियत भी रख रहे सुरक्षित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here