नए सत्र से स्टूडेंट को जारी होगा यूनिक नम्बर

Hanumangarh News
नए सत्र से स्टूडेंट को जारी होगा यूनिक नम्बर

प्राचार्य संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज/हरदीप सिंह)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित का मानना है कि नई शिक्षा नीति-2020 सभी देश वासियों के लिए एक बड़ा अवसर है जो दशकों बाद मिला है। इसे लागू करने में सहयोग करना सभी भारतीयों का राष्ट्रीय दायित्व है। क्योंकि ये बहु-प्रतीक्षित नीति शिक्षा जगत में एक नए युग का सूत्रपात करेगी। Hanumangarh News

प्रो. दीक्षित बुधवार को श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय परिसर में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर से सम्बद्ध हनुमानगढ़ जिले में संचालित सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यांे के साथ प्राचार्य संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन और नवाचार की दिशा में नई शिक्षा नीति एक कारगर कदम है जिसके सुपरिणाम शीघ्र ही परिलक्षित होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि नव शिक्षा-सत्र से प्रत्येक स्टूडेंट को यूनिक नंबर जारी होगा। साथ ही विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 5 लाख स्टूडेंट्स आने वाले समय में एमजीएसयू डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ेंगे। दीक्षित ने प्राचार्य परिचय-सत्र में सभी जिज्ञासाओं पर विश्वविद्यालय की रीति-नीति और संभावित समाधानों पर विस्तृत विवेचना की। Hanumangarh News

उन्होंने कहा नकल की प्रवृत्ति पर व्यापक अंकुश लगाना सरकार की इच्छा शक्ति पर निर्भर है। उन्होंने कोरोना वायरस जनित वैश्विक महामारी कोविड-19 के बाद से स्टूडेंट्स के नियमित कक्षाओं में निरंतर कम होते रुझान पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इसे टीचर्स एक चुनौती के रूप में स्वीकार करें और वे अपने सतत प्रयासों से कक्षाओं को जीवंत और रोचक बनाने का काम करें, जहां स्टूडेंट्स को नियमित तौर पर कुछ न कुछ नया सीखने और जानने को मिले।

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा और परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने नई शिक्षा नीति के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्रस्तुत करते हुए संभागियों को बताया कि नई शिक्षा नीति में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद 45 दिनों तक चलने वाली परीक्षा अब 15 दिनों में ही सम्पन्न होगी। साथ ही एनुअल एग्जाम सिस्टम की बजाय सेमेस्टर सिस्टम में स्टूडेंट्स में तनाव कम होगा और उनके पास स्टडीज में कई विकल्प होंगे।

एसकेडी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा ने बताया कि नई शिक्षा नीति में स्किल डेवलपमेंट के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कार्यक्रम में एसकेडी यूनिवर्सिटी में शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विक्रम सिंह औलख की ओर से लिखित एजुकेशनल साइकोलॉजी पुस्तक का विमोचन अतिथियों ने किया। इस मौके पर पूर्व वाइस चांसलर प्रो. जेएस संधू, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट की वाइस प्रेसीडेंट कृष्णा यादव, वाइस चेयरपर्सन वरुण यादव सहित प्राचार्य मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– 16 घंटे बंद रहा हाईवे, सहमति बनी तो ग्रामीणों ने खोला जाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here