ख्वाजपुर असरकपुर में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया पुनः स्वास्थ्य शिविर

Bulandshahr News
नब्बे मरीजों का हुआ उपचार सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गईं

नब्बे मरीजों का हुआ उपचार सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गईं | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी ने मंगलवार को फिर से ब्लॉक लखावटी अंतर्गत ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर में स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) लगाया। आशाओं ने घर घर जाकर सर्वेक्षण किया और बुखार पीड़ितों के विषय में जानकारी ली। शिविर में डॉ अशोक कुमार सिंह ने मरीज़ देखे और आवश्यकता अनुसार दवायें वितरित कीं। शिविर में 90 मरीजों को देखा गया। 23 मरीजों की खून की जांच पड़ताल की गई।

सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं। ग्रामीणों को संक्रमण बीमारियों से बचने हेतु उपाय बताए गए तथा साफ़ सफाई सुचारू रूप से करने पर जोर दिया गया। डॉ ए के सिंह,निशा चौधरी कविता रेखा पुष्पेन्द्र माहुर महेंद्र केपी सिंह, रोहित आशीष आदि ने सहयोग किया। Bulandshahr News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here