पॉवकॉम विभाग ने 137 बिजली चोरों पर ठोका 101.63 लाख का जुर्माना

Power Corporation
मीटरों की चैकिंग करते पॉवरकॉम के कर्मचारी। तस्वीर: अनिल लुटावा

बिजली चोरों को बख्शा नहीं जाएगा: एक्सईयन | Power Corporation

अमलोह (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन (Power Corporation)  के उच्च अधिकारियों द्वारा जारी हिदायतों अनुसार इंजी. हरप्रीत सिंह ओबेरॉय निगरान इंजीनियर खन्ना सर्कल के नेतृत्व में अगस्त से सितंबर 2023 दौरान विभिन्न क्षेत्रों की चैकिंग दौरान 2945 खपतकारों की बिजली चोरी संबंधी चैकिंग की गई और बिजली चोरी करने के अपराध में आरोपी खपतकारों से 101.63 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया। Amloh News

इस संबंधी जानकारी देते पॉवरकॉम अमलोह के एक्सईयन इंज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सीनियर कार्यकारी इंजीनियर वंड मंडल अमलोह द्वारा 491 चैकिंग, सीनियर कार्यकारी इंजीनियर वंड मंडल खन्ना, सीनियर कार्यकारी इंजीनियर वंड मंडल मंडी गोबिन्दगढ़, सीनियर कार्यकारी इंजीनियर वंड मंडल सरहन्द द्वारा संत इन्कलेव और अन्य क्षेत्रों व सीनियर कार्यकारी इंजीनियर वंड मंडल दौराहा द्वारा 916 चैकिंग की गई। इन चैकिंगों दौरान 65 केस बिजली चौरी/गलत मीटरिंग

और 72 यूयूई के केस, कुल 137 केस पकड़े गए, जिनको पीएसपीसीएल की हिदायतों अनुसार 101.63 लाख रुपये का जुर्माना चार्ज किया गया। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पहले ही घरेलू खपतकारों की सुविधा के लिए 600 यूनिट बिजली माफ की गई है और उन्होंने लोगों से अपील की कि बिजली चोरी करने से गुरेज किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:– एआईएफ स्कीम तहत 10 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए: जौड़ामाजरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here