लोडेड पिस्तौल सहित घूम रहा युवक गिरफ्तार

Hanumangarh News
लोडेड पिस्तौल सहित घूम रहा युवक गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले की नोहर पुलिस ने लोडेड पिस्तौल सहित घूम रहे एक युवक को बस स्टैंड परिसर से गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार एएसआई महेन्द्रसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मंगलवार शाम को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम नोहर में शिवाजी बस स्टैंड पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। Hanumangarh News

अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने का शक होने पर पुलिस ने उक्त शख्स की तलाशी ली तो उसके पास अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने लोडेड पिस्तौल बरामद कर मौके से रहमान (24) पुत्र बशीर खां निवासी वार्ड 12 नोहर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह कर रहे हैं। पुलिस टीम में एएसआई महेन्द्रसिंह, कांस्टेबल रमेश कुमार, नारायण सिंह व विजय सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Assembly Elections: चुनावी सरगर्मियां तेज, मोदी, खड़गे एवं राहुल की होगी जनसभाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here