Panipat:… सन्नी कथूरिया। थाना बापौली के अंतर्गत एक युवक की बेरहमी से हत्या करने की वारदात सामने आई है। वारदात उस समय हुआ जब युवक अपने साथियों के साथ अनाज मंडी के गेट के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान उसकी साथियों के साथ कहासुनी हो गई और उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस थाना बापौली के एरिया में अनाज मंडी के गेट नंबर 2 पर कुछ युवक शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान उनमें आपसी कहासुनी हो गई। स्थिति यह बनी की कहासुनी अधिक बढ़ने के कारण वह लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई। इस झगड़े में पानीपत के बापौली के गांव अधमी निवासी करीब 25 वर्षीय तसवर के ऊपर हमला कर दिया।
चाकूओं से किया हमला
उसके साथ शराब पी रहे युवकों ने सिर व पेट पर चाकूओं से वार किए। जिसके कारण तसवर को गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में लेकर जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने तसवर को मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।















