हिसार में बढ़ी चोरी व लूट की वारदात

Hisar News
हिसार में बढ़ी चोरी व लूट की वारदात

घर लौट रहे कैमिस्ट को 2 बाईक सवारों ने हमला कर लूटा | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हिसार जिले में पिछले कई दिनों से चोरी (Theft) व लूट से संबंधित वारदात बढ़ती जा रही है। इसके अलावा चेन स्नेचिंग के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आए दिनों कोई ना कोई ऐसी घटना देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान भी चोरी की दो वारदात व लूट की एक वारदात को अंजाम दिया गया है। इन सभी मामलों में पुलिस थानों में मले तो लगातार दर्ज किया जा रहे हैं लेकिन चोरी करने वाले वह लूटपाट की घटना को अंजाम देने वालों गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। Hisar News

दिन भर बढ़ती जा रही ऐसी घटनाओं से हर छोटे से बड़े स्तर के व्यापारी सहमे हुए हैं। लूट की वारदात बुधवार देर रात तलवंडी बादशाहपुर निवासी प्रमोद कुमार के साथ घटित हुई। प्रमोद कुमार के गांव कालवास में केमिस्ट की दुकान है। वह देर रात करीब 10:30 बजे अपनी दुकान पर काम करने के बाद घर वापस लौट रहा था तो गांव रावत खेड़ा के पास अचानक तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 5-6 युवक उसके आगे आ गए। उन्होंने मोटरसाइकिल रुकवा लिया।

सबसे पहले मोबाईल छीना व पासवर्ड पूछा | Hisar News

लुटेरों ने प्रमोद को रूकवाते ही सबसे पहले उसका मोबाइल छीना व पासवर्ड पूछने लगे। जब उसने पासवर्ड बताने से मना किया तो युवकों ने डंडो में राड से उसे पीटना शुरू कर दिया। हमलवारों ने ने उसे पीट कर घायल करते हुए उसकी जेब से मोबाइल व 30 हजार की नगदी निकाल कर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने प्रमोद के घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दी। प्रमोद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उसके भाई विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर उसे उपचार के लिए हिसार के महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। लूट की इस वारदात के संबंध में पुलिस ने सभी अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

घर के बाहर खड़ी गाड़ी के एलॉय व्हील सहित टायर निकाले

पटेल नगर से घर के बाहर खड़ी टाटा नेक्सों गाड़ी के दोनों पिछले टायर निकाल लिए। शातिर चोरों ने जैक लगाकर गाड़ी के दोनों टायर एलॉय व्हील सहित निकाले। गाड़ी मालिक कपिल ने बताया कि रात को उसने अपने घर के सामने गाड़ी पार्क की थी जब सुबह 7:00 बजे उठकर उसने देखा तो उसकी गाड़ी के पिछले दोनों एलॉय व्हील व टायर गायब थे। इस मामले में खास बात यह है कि चोरों ने सुबह खुद गाड़ी मालिक को फोन कर यह जानकारी दी कि उसकी गाड़ी के दोनों टायर उन्होंने चोरी किए हैं। Hisar News

अब उनके टायर पुलिस लाइन में रखे हैं। वहां जाकर अपनी गाड़ी के टायर उठा सकते हो। जब गाड़ी मालिक ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी व मौके पर जाकर देखा तो गाड़ी के दोनों टायर बताए गए स्थान पर ही रखे मिले। शायद पकड़े जाने के डर से चोरों ने गाड़ी के दोनों टायर साथ ले जाने के बजाय वहीं रख दिए। पुलिस ने इन सभी वारदातों की शिकायत मिलने के बाद मामले दर्ज कर जाँच शुरू की है।

बस से छात्र का लैपटॉप चोरी

इसी प्रकार हिसार बस स्टैंड से अपने घर जाने के लिए बस में सवार हुए एक छात्र का बस से लैपटॉप चोरी हो गया। मिलकपुर निवासी छात्र दिनेश ने बताया कि बस में सवार होते ही उसने अपना बैग बस की जाल में रख दिया। थोड़ी देर बाद जब उसने अपना बैग संभाला तो बैग से लैपटॉप गायब मिला। छात्र दिनेश ने इस संबंध में बस स्टैंड चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– एचआरएमएस के फेर में उलझी हरियाणा के कर्मचारियों की एसीपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here