नशेड़ी युवकों ने खेतों से किया हजारों का सामान चोरी, मौके पर छोड़ा देसी पिस्तौल

Abohar News
नशेड़ी युवकों ने खेतों से किया हजारों का सामान चोरी, मौके पर छोड़ा देसी पिस्तौल

तांबा चुराने के लिए उतारा बिजली ट्रांस्फार्मर, लेकिन खोलने में कामयाब नहीं हुए

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। नशेड़ी किस्म के चोरों (Thieves) ने शहर के अलावा अब गांवों और खेतों में बनी ढ़ाणियों को भी निशाना बनाना शुरु कर दिया है। इसी के चलते बीती रात अज्ञात चोरों ने शमशान भूमि के पीछे स्थित खेतों में बने कमरों में से हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। इतना ही नहीं चोरों ने बिजली टांस्फार्मर से तांबा चुराने का भी प्रयास किया लेकिन वे अपने कार्य में सफल नहीं हुए। जिससे वे ट्रांस्फार्मर मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। Abohar News

सुबह घटना का पता चलते ही खेत मालिकों ने इसकी सूचना थाना नंबर एक को दी। पुलिस ने मौके से जांच पड़ताल के दौरान चोरों द्वारा छोड़ा हुआ एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया है। जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सुखजिंद्र सिंह राजन, गुरबचन सिंह गाबा, दीपक कंबोज, चरणजीत सिंह और गिरेन्द्र आदि ने बताया कि शमशान भूमि के पीछे उनकी जमीनें हैं और जमीनों पर ही बने हुए कमरों में वे कृषि योग्य कृषि औजार तथा अन्य सामान रखते हैं। सुखजिंद्र सिंह राजन ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6 बजे जब वह अपने खेत में गया तो आसपास खेतों में बने कमरों में गेट टूटे हुए पड़े थे और वहां से स्प्रे पंप, पानी की मोटरें वे कृषि औजार आदि गायब थे। Abohar News

उन्होंने बताया कि चोरों ने बिजली ट्रांस्फार्मर से तांबा चुराने के लिए उसे नीचे उतारा लेकिन वे उसे खोलने में नाकामयाब रहे। जिस कारण ट्रांस्फार्मर का नुक्सान होने से बच गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अन्य किसान भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में चोरों द्वारा मौके पर ही छोड़ा गया देसी पिस्तौल भी बरामद हुआ है। इधर घटना का पता चलते ही थाना नंबर के प्रभारी सुनील कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और चोरों द्वारा छोड़ा गया देसी पिस्तौल कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी। सुखजिंद्र राजन ने बताया कि चोरों ने सभी कमरों से हजारों रुपए का नुक्सान किया है। उन्होंने पुलिस से चोरों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाही करने की मांग उठाई है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– 1.550 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार, एक कार भी जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here