हरियाणा के बुजुर्गों को मिलेगा दिवाली का तोहफा!

Chandigarh News
खुशखबरी: बुजुर्गों के लिए नया साल लाएगा खुशियां, पेंशन हो जाएगी इतनी...

3 हजार हो सकती है पेंशन,हिसार में सीएम ने दिये संकेत | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हरियाणा के बुजुर्गों को इस दीपावली (Diwali) के पर हरियाणा सरकार की तरफ से तोहफा मिलने वाला है। इस तोहफे में उन्हें 2750 रुपए पेंशन की जगह 3000 रुपए प्रतिमाह मिल सकती है। इस तोहफे के संकेत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान दिए हालांकि उन्होंने निश्चित दिन नहीं बताया, लेकिन यह घोषणा जरूर की की प्रदेश के बुजुर्गों को जल्द ही 3000 मासिक पेंशन मिलेगी। Hisar News

ध्यान रहे की हरियाणा सरकार प्रदेश के बुजुर्गों को हर दिवाली पर कुछ न कुछ उपहार स्वरूप जरूर भेंट करती है। इस बार पेंशन बढ़ाकर बुजुर्गों का सम्मान किया जा सकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में हमारा राज्य बुजुर्गों को सर्वाधिक पेंशन देने वाला राज्य है। जल्द इस पेंशन को बढ़ाकर 3000 किया जाएगा। यह नियम लागू होते ही समाज कल्याण विभाग के सभी प्रकार के लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले उत्तराखंड में हुए बस हादसे के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नैनीताल हादसे में जरूरत पड़ी तो गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र से बुढ़ापा पेंशन व अन्य योजनाओं के लाभ पर जनता से सीधे संवाद किए। फैमिली आईडी के विषय पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की मंडियों में फसलों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। इसी लालच में राजस्थान से हरियाणा की मंडियों में बाजरा आया, लेकिन फैमिली आईडी की वजह से इसे रोक पाए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स व भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र भी मौजूद रहे। Hisar News

यह भी पढ़ें:– तेज रफ्तार कार ने ड्राइविंग स्कूल की कार को मारी टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here