दृष्टिदोष वाले बंदियों को चश्मे वितरित

Hanumangarh News
दृष्टिदोष वाले बंदियों को चश्मे वितरित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय युवक परिषद की ओर से गत दिनों जिला कारागृह में लगाए गए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में जिन बंदियों की आंखों में दृष्टिदोष पाया गया था, उन्हें बुधवार को उपचार सामग्री व चश्मे का वितरण किया गया। जिला कारागृह में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी विष्णु खत्री, जेल अधीक्षक नरेन्द्र स्वामी, भामाशाह इन्द्र हिसारिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवक परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। Hanumangarh News

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि राष्ट्रीय युवक परिषद की ओर से चलाया जा रहा नेत्र जांच अभियान बेहद सराहनीय है। इस अभियान से पहले विद्यालय के विद्यार्थी और अब जेल के बंदी भी लाभान्वित हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद की ओर से निरन्तर नेत्र जांच शिविर लगाकर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी चश्मे भामाशाह इन्द्र हिसारिया के सहयोग से वितरित किए गए हैं। इस मोके पर आरडी जुनेजा, रामलाल कांवलिया, सुरेश कुमावत, गोपीराम, इन्द्रजीत बराड़, दिनेश शर्मा, खुशीराम खन्ना, मनीष, सिकन्दर सिंह, प्रदीप कुमार, कैलाश गोदारा, धीरज बंसल आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडियाकर्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here