खाद्म सुरक्षा सहायक आयुक्त के नेतृत्व में हुई छापामार कार्रवाई

Bulandshahr News
खाद्म सुरक्षा सहायक आयुक्त के नेतृत्व में हुई छापामार कार्रवाई

नवरात्र पर्व के सामान के भरे गए सैंपल | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। खाद्म सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) के सहायक आयुक्त अरविन्द यादव के नेतृत्व में खाद्म सुरक्षा विभाग की टीम ने कस्बे में पहुँच कर खाद्म पदार्थों के नमूने लिए। शासन के निर्देश पर नवरात्र पर्व के सिलसिले में यह छापामार कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम आने। की जानकारी मिलते ही खाद्य पदार्थ विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और अनेक दुकानें बंद हो गई। कूटू आटा आदि देखते ही देखते बाजार से गायब हो गया। Bulandshahr News

सहायक आयुक्त अरविंद यादव ने बताया कि कस्बे में बंसल किराना स्टोर निकट बुलन्दशहर बस स्टैण्ड से मीठी खील का, किसान ट्रेडिंग कंपनी से सैंधा नमक का तथा गौरव किराना स्टोर से बताशा का नमूना जांच पड़ताल हेतु लिए गये हैं। जांच में अधोमानक अथवा घटिया सामग्री पाये जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम मिलन राणा और महेश कुमार शामिल रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– दो कारों को टक्कर मारते हुए विद्युत पोल से भिड़ी जीप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here