प्रताप स्कूल में मनाया दशहरा पर्व   

Kharkhoda News
प्रताप स्कूल में मनाया दशहरा पर्व

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सापला मार्ग पर स्थित प्रताप स्कूल (Partap School) में विजयदशमी दशहरा व आयुध-पूजा का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य दया दहिया ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। भगवान राम ने इस दिन रावण का वध किया था तथा दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरांत महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। Kharkhoda News

उन्होंने बच्चों को इस त्योहार को क्यों और कैसे मनाएँ, यह बच्चों को समझाया और सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ दीं। इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने नाटक, नृत्य, गणेश पूजा, डांडिया नृत्य और ज्ञानवर्धक कविता वाचन कर सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, गणेश और भगवान शिव के अवतार में रंगमंच पर उतरे। इस अवसर पर अभिभावक भी उपस्थित रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Weather: हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार: आईएमडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here