Uttar Pradesh News: पुनर्जन्म का जिंदा सच! छोटा भाई बना सांप, डसकर ले रहा बदला?

Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News: पुनर्जन्म का जिंदा सच! छोटा भाई बना सांप, डसकर ले रहा बदला?

Uttar Pradesh News: यूपी के झांसी से आश्चर्यजनक करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां दो भाईयों के पुनर्जन्म की कहानी की चर्चा बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार दो भाईयों की आपसी झगडेÞ के बाद मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों ने दूसरा जन्म लिया है। लोगों ने कहा कि इनमें से एक भाई इंसान के रूप में जन्म लिया जबकि दूसरा भाई सांप (sanke) बनकर पैदा हुआ है। दावा ये भी किया जारहा है कि अब ये सांप दूसरे भाई को बार-बार डसकर जान लेने की कोशिश कर रहा है। ये सांप अब तक बारह बार दूसरे को शख्स को डस चुका है।

क्या है मामला | Uttar Pradesh News

ये कहानी आपको हैरान कर देगी लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी से 35 कि.मी. दूर चिरगांव थाना क्षेत्र के कुमहर्रा गांव में रहने वाले सीता राम अहिरवार ने ऐसा ही दावा किया है। सीताराम अहिरवार ने कहा कि एक काला नाग उसकी जान का दुश्मन बना हुआ है और वो बार-बार उसे डसकर उसकी जान लेना चाहता है। ये नाग उसको एक या दो साल में डस लेता है ये नाग कोई और नहीं बल्कि उसका पूर्व जन्म का ही भाई है। सीताराम अहिरवार का कहना है कि ये सांप कोई और नहीं बल्कि उसका पिछले जन्म का छोटा भाई है। पिछले जन्म में इन दोनों भाईयों की आपसी झगड़े में हत्या हो गई थी, जिसकी वजह से अगले जन्म में भी वो भाई सांप बनकर उसकी जान के पीछे पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here