Fire: भिवाड़ी में गत्ते की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान

Fatehabad News
सांकेतिक फोटो

अलवर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी (Bhiwadi) में फूलबाग स्थित एक गत्ते की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। भिवाड़ी के फूलबाग क्षेत्र में रीको औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक गत्ते की पैकिंग बनाने वाली कंपनी में मंगलवार शाम 7 बजे अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। जिससे कंपनी में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया। Alwar News

सूचना मिलते ही रीको दमकल स्टेशन सहित नगर परिषद दमकल स्टेशन से दमकल गाड़ियों को भेजा गया। गाड़ियों के द्वारा आग बुझाने का काम किया जा रहा है। लेकिन आग बेकाबू होकर लगातार भड़क रही है। इस आग ने पास में फर्नीचर बनाने वाली कंपनी को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

कैसे हुआ हादसा | Alwar News

जानकारी के अनुसार भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र मे संचालित हरी कृष्णा इंडस्ट्रीज में गत्ते की पैकिंग बनाने का काम किया जाता है। जिसमे अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग ने कंपनी के पास में ही संचालित फर्नीचर बनाने वाली जैतानी इंडस्ट्रीज को भी अपनी चपेट मे ले लिया। गत्ते बनाने वाली कंपनी मे ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग धीरे धीरे कर तीसरी मंजिल तक पहुँच गई और उसमे रखा गत्ते का तैयार और कच्चा माल भी जलकर राख हो गया।

आग की लपटे पास की कंपनी में रखे रेगजीन के सामान में जाकर लग गई। रेगजीन में लगी आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है की गत्ते बनाने वाली कंपनी मे आग बुझाने के किसी तरह के उपकरण नहीं लगे है। फिलहाल मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी , भिवाड़ी थानाधिकारी वीरेंद्र पाल सहित भिवाड़ी पुलिस आसपास के इलाके को खाली कराने में लगी हुई है और छह से अधिक दमकल वाहन आग बुझाने की मशकक्त कर रहे है।

यह भी पढ़ें:– GST Intelligence Raid: धानमंडी के एक प्रतिष्ठान पर जीएसटी इंटेलिजेंस की रेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here