डीएसपी का रीडर रिश्वत लेता गिरफ्तार

Amritsar News
Amritsar News: रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

चोरी के केस से बचने के लिए मांगे 50 हजार, 17 हजार लेता पकड़ा

अमृतसर। (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में अजनाला के पुलिस (Police) उपाधीक्षक के रीडर के तौर पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक (ए.एस.आई.) राज कुमार को सतर्कता विभाग ने 17 हजार रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि उक्त एएसआई को अमृतसर जिले के अजनाला कस्बे के निवासी मोहन सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया है। Amritsar News

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो को बताया कि एएसआई कुमार ने उसको अपने कार्यालय में बुला कर कहा कि उसके खिलाफ चोरी हुई सोने की वाली खरीदने की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त एएसआई ने पुलिस मुकदमे से बचने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर देने के लिए कहा परन्तु सौदा 35 हजार रुपए में तय हो गया। धमकियों से डरते शिकायतकर्ता इस मामले को सुलझाने के लिए रिश्वत देने के लिए सहमत हो गया परन्तु विजीलैंस ब्यूरो के पास भी शिकायत कर दी। Amritsar News

प्रवक्ता ने बताया कि यह शिकायत मिलने पर सतर्कता ब्यूरो रेंज अमृतसर ने प्राथमिक जांच के उपरांत जाल बिछा कर ए.एस.आई. को उसके दफ़्तर में ही दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 17 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा सात के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा विधान सभा की तैयारियों में अभी से जुटी आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here