ड्रग विभाग टीम ने गांव कुंडल में मेडिकल किया सील

Abohar News
ड्रग विभाग टीम ने गांव कुंडल में मेडिकल किया सील

मेडिकल संचालक मौके से हुआ फरार | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस प्रशासन और ड्रग विभाग द्वारा इन दिनों नशे की दवाएं बेचने वाले मेडिकलों केखिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत आज थाना सदर पुलिस व ड्रग विभाग की टीम ने गांव कुंडल के एक मेडिकल को सील कर दिया। बताया जाता है कि इस जांच के दौरान मेडिकल संचालक पास में ही एक वर्कशॉप पर मौजूद था जो कि पुलिस टीम को देखकर वहां से भाग निकला। Abohar News

जानकारी के अनुसार थाना सदर के प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें इस गांव से सूचना मिल रही थी कि इस गांव में बने ऐंजल मेडीकल का संचालक पिछले काफी समय से युवाआें को नशे के कैप्सूल बिना पर्ची के देता है, जिसकी शिकायत मिलने पर आज ड्रग इंस्पेक्टर शिशन गुप्ता व पुलिस टीम ने उक्त मेडिकल पर दबिश दी तो टीम के पहुंचने से पूर्व ही मेडिकल मालिक इधर ऊधर हो गया और मेडिकल का शटर आधा खुला था जबकि भीतर का शीशे वाला गेट बंद था। जिसे देखते हुए उन्होनें मेडिकल संचालक को फोन लगाया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया जिस पर उन्होंने मेडिकल को एक बार सील कर दिया है। Abohar News

इधर डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि जिले के एसएसपी के आदेशों पर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी नशा तस्कर को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह मेडिकल दवाआें का नशा हो या अन्य नशा तस्करी। अगर कोई मेडिकल संचालक बिना डॉक्टरी पर्ची के किसी को नशों की दवाओं की आपूर्ति करेगा तो उसके खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Breaking News: हिमाचल के मुख्यमंत्री अस्पताल में भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here