स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार

Narwana News
स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। उचाना क्षेत्र में राजकीय स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस (Police) ने शनिवार को आरोपी प्रिंसिपल करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ काफी जद्दोजहद के बाद केस दर्ज किया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामले में छात्राओं की पांच पेज की चिट्ठी सामने आयी थी। महिला आयोग ने भी कई दिन बाद संज्ञान लेते हुए प्रिंसिपल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर दबाव बढ़ाया था। शिक्षा विभाग प्रिंसिपल को पहले ही निलंबित कर चुका है। Narwana News

डीएसपी नरवाना अमित भाटिया ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल करतार सिंह को रविवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि मामले की गहनता से जांच के लिए पूछताछ की जा सके। डीएसपी ने कहा कि शिक्षा विभाग और छात्राओं द्वारा शिकायत के बाद करतार सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मामले को लेकर जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी, जिसमें वह खुद, महिला थाना प्रभारी, उचाना थाना एसएचओ बलवान सिंह और एसआई प्रेम कुमारी को शामिल किया गया था। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी के बाद करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में केवल प्राचार्य की ही मामले में संलिप्तता नजर आ रही है। आरोपी प्राचार्य का पुराना सर्विस रिकार्ड चेक कर जांच की जाएगी। Narwana News

बता दें कि हरियाणा के जींद जिले के उचाना क्षेत्र में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले प्रिंसिपल करतार सिंह के खिलाफ पहले भी चार से पांच बार शिकायतें हुर्इं, लेकिन क्षेत्र के बड़े नेता के राजनीतिक संरक्षण के कारण हर बार प्रिंसिपल बच गया। शिकायतकर्ताओं पर दबाव डालकर समझौता करवा लिया जाता। इस बार मामला स्थानीय अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी से ऊपर राज्यपाल, राष्ट्रपति तक जा पहुंचा तो आरोपी के खिलाफ जांच की फाइल खुल गई।

यह भी पढ़ें:– आंखें अनमोल हैं और इनसे हम यह खूबसूरत दुनिया देखते हैं: मीनू बैनीवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here