20 हजार की रिश्वत लेते एएसआई रंगे हाथ गिरफ्तार

Amritsar News
Amritsar News: रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

एफआईआर में से नाम व कार नंबर निकालने की एवज में रिश्वत की मांग की थी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा पलवल जिला सिटी थाने के एएसआई महेंद्र को 20000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। | Chandigarh News

जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी एएसआई महेंद्र द्वारा पलवल के सिटी पुलिस थाने में दी गई एफआईआर में से नाम निकालने तथा कार का नंबर हटाने की एवज में कार्यवाही करने को लेकर 20000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। | Chandigarh News

जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है। | Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– नागरिक अधिकार पत्र प्रशासन की पारदर्शिता को सुनिश्चित करता ‘हथियार’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here