Elvish Yadav News: रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव की बढ़ी मुसीबतें!

Elvish Yadav
रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव की बढ़ी मुसीबतें!

नई दिल्ली। रेव पार्टी मामले में बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। क्योंकि नोएडा पुलिस ने जिस राहुल को गिरफ्तार किया है, उसकी एनजीओ सदस्य से बातचीत में एल्विश यादव का नाम साफ सुनाई दे रहा है। गौरतलब है कि पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल का मामला दर्ज किया है। मामले में 5 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा में शनिवार शाम उस वक्त पूछताछ के लिए रोका गया, जब वह अपने दोस्तों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे। लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया गया। Elvish Yadav

मामले में एनजीओ सदस्य गौरव एवं राहुल का बेहद अहम किरदार है। राहुल को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के बीच की बातचीत का जिक्र किया है, जिसमें एल्विश यादव के नाम का भी जिक्र हुआ है। वहीं दूसरी ओर एल्विश यादव ने मामले में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई सुनिश्चित करवाएं। अगर इस मामले में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो वह हर सजा भुगतने को तैयार हैं। Elvish Yadav

यह भी पढ़ें:– नागरिक अधिकार पत्र प्रशासन की पारदर्शिता को सुनिश्चित करता ‘हथियार’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here