Jio Phone Prima: जियो का दिवाली धमाका, स्मार्ट फोन को टक्कर देगा 2599 रु. का मोबाइल, धड़ल्ले से चलाइए वॉट्सऐप, फेसबुक

Jio
Jio: जियोहॉटस्टार पर आईपीएल मुफ्त- जियो ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया क्रिकेट ऑफर

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने काई-ओएस पर आधारित 4जी कीपैड स्मार्टफोन ‘जियोफोन प्राइमा’ लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2599 रुपये है। कीपैड स्मार्टफोन का यह उन्नत संस्करण है। यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल वॉयस असिस्टेंट जैसी तमाम सुविधाएं अब जियोफोन प्राइमा में बस एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। 2.4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन वाले इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी है।

वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में फ्रंट और रियर दोनों डिजिटल कैमरे दिए गए हैं। मोबाइल के पिछले हिस्से में फ्लैश लाइट भी मिलेगी। स्मार्टफोन जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन जैसी प्रीमियम डिजिटल सर्विस से लैस है। जियो-पे के जरिए यूपीआई भुगतान भी किया जा सकता है। जियो प्राइमा 23 भाषाओं का सपोर्ट करता है यानी 23 भाषाओं में काम कर सकता है। चमकदार रंगों में आने वाले इस स्मार्टफोन को प्रमुख रिटेल स्टोर्स के अलावा आॅनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे रिलायंस डिजिटल.इन, जियोमार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और अमेजॅन से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी का मानना है कि जियोफोन प्राइमा उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो किफायती दामों पर 4जी से लैस, सोशल प्लेटफॉर्म्स से जुड़ा हुआ एक मोबाइल चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:– Foods for Lungs: प्रदूषण फेफड़ों के लिए है घातक, तुरंत खाना शुरू करें ये फूड्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here