खुले में कूड़ा डालने, कूड़े में आग लगाने वालों का किया चालान

Gurugram News
मानेसर नगर निगम क्षेत्र में खुले में डाले गए कूड़े की जांच करते निगम के अधिकारी।

ग्रैप के नियमों को लेकर गुरुग्राम प्रशासन सख्त | Gurugram News

  • पिछले 3 दिनों में एक लाख 85 हजार रुपये जुर्माना वसूला

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम (Municipal Council) द्वारा सख्ती से पालन किया जा रहा है। नगर निगम की सेनिटेशन और इंजिनियरिंग विंग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) का पालन करवा रहे हैं। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। तीन दिनों में निगम की टीम ने एक लाख 85 हजार रुपये के चालान किए हैं। Gurugram News

मानेसर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निगम के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में ग्रैप के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। सड़कों के किनारों पर लगे पेड़ों पर धूल को साफ करने के लिए ट्रीटिड पानी का छिड़काव किया जाए, ताकि वायुमंडल में उड़ने वाली धूल को कम किया जा सके। मानेसर नगर निगम की सेनिटेशन विंग ने पिछले तीन दिनों में एक लाख 85 हजार रुपये के चालान किए। इन चालान में खुले में कूड़ा डालना, कूड़े में आग लगाना और बल्क वेस्ट जेनरेटर्स द्वारा कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन न करने की गई कार्रवाई शामिल हैं। Gurugram News

नगर निगम के सेनिटेशन आॅफिसर एम.एस. सोढ़ी ने बताया कि आयुक्त के आदेशों का पालन करते हुए सेनिटेशन विंग ने कार्रवाई की है। सेक्टर-84 स्थित दिवान पेटल्स सोसाइटी का 52 हजार रुपये, सेक्टर-85 स्थित ओरिस एस्टर कोर्ट का 50 हजार रुपये और सेक्टर-95 स्थित आरओएफ आनंदा सोसाइटी का 50 हजार रुपये का चालान किया गया। ये सोसाइटियां बल्क वेस्ट जेनरेटर्स हैं और कूड़े का नियमानुसार निष्पादन नहीं करती पाई गई। इसके अलावा सेक्टर-2, 6 और 8 में कूड़े में आग लगाने वालों पर भी 5-5 हजार रुपये के तीन चालान किए गए। सेक्टर-81 स्थित फ्रेश मंडी और सेक्टर-85 स्थित एक अन्य शॉपिंग कॉप्लेक्स पर खुले में कूड़ा डालने पर 18 हजार रुपये का चालान किया गया। इस दौरान उनके साथ सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक, सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Bribe: वन विभाग का क्षेत्रीय प्रबंधक 30 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here