Chitkara University: चितकारा यूनिवर्सिटी में इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ‘स्मैश-2’ का किया आयोजन

Chandigarh News
चितकारा यूनिवर्सिटी में इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ‘स्मैश-2’ का किया आयोजन

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चितकारा स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (सीएसपीए), चितकारा यूनिवर्सिटी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए), पंजाब चैप्टर के सहयोग से आज यहां आईआईए के सदस्यों और पंजाब के आर्किटेक्ट्स के लिए वार्षिक एक दिवसीय इनडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ‘स्मैश-2’ का आयोजन किया। चितकारा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड ने टूर्नामेंट के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी आवश्यक सुविधाएं और बुनियादी ढांचे को उपलब्ध करवाया। Chandigarh News

पंजाब भर से लगभग यहां पहुंचे 75 आर्किटेक्ट्स ने सीएसपीए के संकाय सदस्यों के साथ दिनभर चले बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज के विभिन्न इनडोर मुकाबलों में भाग लिया। इस कार्यक्रम में खेलों के प्रति खेल भावना, उत्साह और जोश का उच्च प्रदर्शन देखने को मिला। सभी आयु वर्ग के पेशेवरों ने इन खेलों में सक्रिय रुप से भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. मधु चितकारा, प्रो चांसलर, चितकारा यूनिवर्सिटी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सीएसपीए विभाग के स्वयंसेवकों, चितकारा स्पोर्ट्स बोर्ड और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। Chandigarh News

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट प्रीतपाल सिंह अहलूवालिया (अध्यक्ष- आईआईए पंजाब चैप्टर) थे और इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में दिनेश सी भगत (उपाध्यक्ष-आईआईए पंजाब चैप्टर), राजन टांगरी (मानद संयुक्त सचिव), आर्किटेक्ट निरंजन कुमार (संयोजक खेल समिति), आर्किटेक्ट रजनीश वालिया (आर्किटेक्ट्स आर्किटेक्टस वेलफेयर कमेटी), आर्किटेक्ट संजय कुमार (इवेंट कन्वीनर आईआईए), आर्किटेक्ट राजिंदर संधू (चेयरमैन-आईआईए पटियाला), आर्किटेक्ट नागेंद्र नारायण (चेयरमैन-आईआईए होशियारपुर कपूरथला), आर्किटेक्ट राजन टांगरी (महासचिव) और आर्किटेक्ट बलबीर बग्गा (चेयरमैन-आईआईए लुधियाना) शामिल थे। Chandigarh News

टूर्नामेंटों के परिणाम इस प्रकार हैं: पुरुषों के टेबल टेनिस एकल मुकाबले में अतुल दत्ता ने पहला स्थान हासिल किया और अश्विन दूसरे स्थान पर रहे। महिला एकल वर्ग में रमिंदर ने पहला स्थान हासिल किया जबकि जसमीत कौर दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं शतरंज प्रतियोगिता में मानव प्रथम स्थान पर और नागेंद्र नारायण दूसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें:– खुले में कूड़ा डालने, कूड़े में आग लगाने वालों का किया चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here