Meerut : खिल उठते हैं चेहरे, ब्लड डोनेट के बाद डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं के!

Meerut News
खिल उठते हैं चेहरे, ब्लड डोनेट के बाद डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं के!

मेरठ (Meerut) (सच कहूँ न्यूज)। आम जनमानस आज डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन का लाभ उठा रहा है। डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई रक्तदान मुहिम के प्रति आज का समाज काफी जागरूक हो गया है लेकिन इस कड़ी में आज भी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु आम समाज से दो कदम आगे हैं। क्योंकि जहां दुनियादारी के लोग रक्तदान करने से पहले काफी सोचते हैं, वहीं डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु ऐसे मौके की तलाश में रहते हैं कि कैसे किसी को रक्तदान कर उसकी जान बचाई जाए। Meerut News

श्रद्धालुओं का खुशी मनाने का अंदाज भी निराला

जब डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु रक्त दान करते हैं तो उनके चेहरों पर कोई सिकन नहीं बल्कि अजीब सी खुशी से उनके चेहरे खिल उठते हैं, और वे अपने प्रभु परमात्मा सतगुरु से यह दुआ करते हैं, हे सतगुरु! हमारा रक्त जिसको भी लगे, वह जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो जाए। डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालुओं का खुशी मनाने का अंदाज भी निराला है, अब जैसे डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार माह चल रहा है तो ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जरूरतमंदों को रक्तदान कर अवतार माह की खुशियां मनाते हैं, है ना अनोखा-निराला खुशियां मनाने का इनका यह अंदाज।

जानकारी अनुसार प्रमोद कुमार निवासी मोहम्मदपुर गुमी मेरठ हेपेटाइटिस से पीड़ित ‘विमला हॉस्पिटल’ मेरठ में भर्ती था, इसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने तुरंत चार यूनिट रक्त की मांग की, एकदम से चार यूनिट ब्लड की व्यवस्था कहां से हो सकती थी, उनके परिवार ने डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन पर संपर्क करके तुरंत सहायता की मांग की, जिस पर 85 मेंबर भाइयों ने मेरठ कैंट के सेवादारों को तत्काल प्रमोद कुमार की सहायता की अपील की।

गुरू जी व डेरा अनुयायियों का तहेदिल से धन्यवाद किया

इस पर 15 मेंबर विपिन इन्सां, विकास इन्सां, शिवम इन्सां एवं मोनू इन्सां ने तत्काल विमला हॉस्पिटल में पहुंचकर इस भाई के लिए एक-एक यूनिट रक्तदान कर अवतार माह की खुशियां मनाई, जिस पर प्रमोद कुमार के परिवार वालों ने हृदय से डेरा अनुयायियों का तहेदिल से धन्यवाद किया और कहा कि धन्य हैं आपके गुरू जिन्होंने आपको ऐसी शिक्षाएं प्रदान की हैं। Meerut News

वहीं दूसरी ओर अनुज इन्सां निवासी रोहटा रोड मेरठ, ब्लॉक मेरठ कैंट ने बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के अवतार माह की खुशी में 26 वीं बार रक्त दान कर दो जिंदगियां बचार्इं। जानकारी में बताया गया कि एक महिला ऐश्वर्या की डिलीवरी होनी थी, वह जीवन प्रकाश हॉस्पिटल मेरठ में भर्ती थी। खून की कमी होने पर डॉक्टरों ने तुरंत रक्त की मांग की। खून का कहीं से प्रबंध न होने पर परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन पर संपर्क करके सहायता मांगी। Meerut News

वहां से मेरठ कैंट के सेवादारों को तत्काल महिला की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया और रक्तदान की अपील की गई, जिसको देखते हुए अनुज इन्सां ने हॉस्पिटल जाकर महिला के लिए 26वीं बार रक्तदान किया, रक्तदान कर अनुज ने दो जिंदगियां बचा ली। परिजनों ने इसके लिए पूज्य गुरु जी का एवं अनुज इन्सां का हार्दिक धन्यवाद किया। अनुज इन्सां ने बताया कि रक्तदान करने के उपरांत उसे अजीब सी खुशी मिलती है, जिसका वह लिख बोलकर वर्णन नहीं कर सकता। रक्त दान करने के पश्चात कमजोरी आना तो बहुत दूर की बात है बल्कि उसका शरीर पहले से भी अधिक एक्टिव हो जाता है और वह अगले रक्तदान के लिए पूज्य गुरु जी द्वारा बताए गए समय 3 माह का बेसब्री से इंतजार करता है। Meerut News

यह भी पढ़ें:– Gold-Silver Price Today : धनतेरस पर सोना-चांदी सस्ता, जानें आज के भाव!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here